
Maharashtra: स्कूल ने सूखे पेड़ को छह फुट की पेंसिल में बदला, जानिए क्यों
Zee News
महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक शहर में एक स्कूल ने सूख चुके ‘सिल्वर ओक’ पेड़ के ठूंठ को उखाड़ने के बजाय उसे छह फुट की पेंसिल ( Pencil) में बदल कर क्रिएटिविटी की नई मिसाल पेश की है.
पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक शहर में एक स्कूल ने सूख चुके ‘सिल्वर ओक’ पेड़ के ठूंठ को उखाड़ने के बजाय उसे छह फुट की पेंसिल ( Pencil) में बदल कर क्रिएटिविटी की नई मिसाल पेश की है. हालांकि, सतारा (Satara) के वाई शहर में शैक्षणिक संस्थान कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बंद हैं. इसके बावजूद लोग अब द्रविड़ हाईस्कूल (Dravin High School) के इस कलात्मक नजारे को देखने के लिए आ रहे हैं जो स्कूल के एंट्रेंस गेट पर स्थित है. डेक्कन एजूकेशन सोसायटी (Deccan Education Society) द्वारा संचालित स्कूल ने पेड़ के ठूंठ को छह फुट की पेंसिल का कलात्मक स्वरूप देने के लिए एक बढ़ई की मदद ली. गौरतलब है कि पेंसिल, केंद्र सरकार के सर्व शिक्षा अभियान का प्रतीक चिह्न है. स्कूल के प्राचार्य नागेश मोने ने कहा, 'हमारे यहां एक पुराना सिल्वर ओक पेड़ था, जो कई वर्षों से सूखा पड़ा था और चूंकि यह स्कूल के प्रवेश द्वार पर था, इसलिए यह स्कूल भवन के लिए खतरा पैदा कर सकता था. दरअसल ये पेड़ कभी भी गिर सकता था.More Related News