
Maharashtra: संपूर्ण Lockdown की आशंका से बढ़ी यात्रियों की भीड़, रेलवे ने किया 106 नई ट्रेनों का ऐलान
Zee News
Maharashtra: रेलवे की तरफ से यह भी कहा गया है कि फिलहाल सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है. वहीं किसी ट्रेन में टिकट की मांग बढ़ने पर उस ट्रेन के पीछे डुप्लीकेट ट्रेन चलाई जाएगी.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और इस बीच सेंट्रल रेलवे ने राज्य के लिए बड़ा ऐलान किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ने अप्रैल महीने के अंत तक के लिए 106 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इनमें मुंबई, पूना और सोलापुर से उत्तर भारत के शहरों तक जाने वाली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. इसके साथ रेलवे ने ये भी कहा है कि मुसाफिर घबराएं नहीं, जरूरत पड़ने पर और ट्रेनें दी जाएंगी. हालांकि रेलवे की तरफ से यह भी कहा गया है कि फिलहाल सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है. वहीं किसी ट्रेन में टिकट की मांग बढ़ने पर उस ट्रेन के पीछे डुप्लीकेट ट्रेन चलाई जाएगी. इसी के तहत सोमवार रात सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर के लिए एक डुप्लीकेट ट्रेन चलाई है.More Related News