
Maharashtra में Corona की रफ्तार पर लगा ब्रेक, मरीजों की संख्या में आई कमी!
Zee News
महाराष्ट्र में लागू सख्त पाबंदियों ने कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. यहां रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 48, 700 नए मरीज मिले हैं, जो अभी तक मिल रहे मरीजों से काफी कम हैं.
मुंबई: पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लगाने का असर अब दिखना शुरू हो गया है. राज्य का कोरोना (Coronavirus) ग्राफ धीरे-धीरे नीचे जा रहा है. बीते 24 घंटों की बात करें तो यहां कोरोना के 48,700 नए मरीज मिले, जबकि 524 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, एक दिन में 71,736 मरीजों को कोरोना से जंग जीतने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र में अभी तक कुल 43 लाख 43 हजार 727 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. इसमें से 36 लाख 1 हजार 796 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 65 हजार 284 लोगों की मौत हो गई है. और 6 लाख 74 हजार 770 मरीज अभी भी अस्पताल और होम क्वारंटीन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं.More Related News