
Maharashtra में लगातार बारिश से भारी तबाही, दस फ़ीट पानी में डूबा शहर, PM मोदी ने की CM उद्धव से बात
Zee News
महाराष्ट्र में बाढ़ के हालात की वजह से वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वज़ीरे आला उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से बात की.
मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से त्नागिरी, अकोला और कोल्हापुर जैसे ज़िलों में बाढ़ जैसी सूरते हाल पैदा हो गई है. बाताया जा रहा है कि रत्नागिरी का चिपलुन शहर लगभग दस फीट पानी में डूब गया है. वहीं, अकोला और कोल्हापुर के कई इलाकों में तेजी से बाढ़ का पानी अंदर घुस रहा है. Spoke to Maharashtra CM Shri Uddhav Thackeray and discussed the situation in parts of Maharashtra in the wake of heavy rainfall and flooding. Assured all possible support from the Centre to mitigate the situation. Praying for everyone’s safety and well-being. IMD ने जारी किया अलर्ट इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने गुरुवार दोपहर वार्निंग जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ घंटों में रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर और सतारा में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन ज़िलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. — Narendra Modi (@narendramodi)More Related News