
Maharashtra में गिरने लगा कोरोना का ग्राफ, Dharavi में 2 महीने में पहली बार 10 से भी कम नए मामले
Zee News
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायररस के 37,236 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में लागू संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) जैसी पाबंदियों का असर अब दिखने लगा है. पिछले 24 घंटों की कोरोना रिपोर्ट देखें तो आपको बड़ा फर्क नजर आएगा. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी (Dharavi) में 2 महीने में पहली बार नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 से नीचे रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायररस के 37,236 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई. अभी राज्य में 5,90,818 एक्टिव केस हैं, जिनका हॉस्पिटल और होम क्वारंटीन में इलाज चल रहा है. वहीं एक दिन में 549 मरीजों की मौत भी हो गई है, जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 76,398 हो गया है. लेकिन राहत की बात है कि अभी तक कुल 44,69,425 मरीज रिकवर हो चुके हैं.More Related News