
Maharashtra में कोरोना के आगे बेबस हुई सरकार? कोरोना मरीज को 12 घंटे बाद मिली एंबुलेंस
Zee News
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना से हालात दिनोंदिन विकट होते जा रहे हैं. आलम ये हो गया है कि अब लोगों को एंबुलेंस बुलाने के लिए भी कई-कई घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) से हालात बेहद खराब हो चुके हैं. लोगों को सही से इलाज तो दूर समय से एंबुलेंस (Ambulance) की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है. ठाणे (Thane) की एक झुग्गी बस्ती में एक कमरे के मकान में रहने वाली कोरोना मरीज को एंबुलेंस के लिए पूरे 12 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. एक ही कमरा होने की वजह से महिला की चार साल की मासूम बेटी और पति भूखे प्यासे तब तक झोपड़ी के बाहर पीपल के पेड़ के नीचे बैठे रहे. ठाणे (Thane) की विष्णुनगर झुग्गी बस्ती में पीपल के पेड़ के नीचे कई घंटों से बैठी उस मासूम लड़की को खाना तक नसीब नहीं हुआ क्योंकि खाना बनाने वाली उसकी मां कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गई है. उसके पिता पिता विनोद भागवत पिछले कई घंटों से लगातार एंबुलेंस के लिए फोन कर रहे थे लेकिन 12 घंटे बीतने के बावजूद एंबुलेंस का इंतजाम नहीं हो सका. विष्णु भागवत की मजबूरी ये है कि वो अपनी पत्नी को होम क्वारंटीन भी नहीं कर सकते थे क्योंकि घर के नाम पर केवल 10 गुणा 10 फुट का एक कमरा है. कमरे में टायलेट की सुविधा नहीं होने से बाहर जाना मज़बूरी है. इसलिए जब तक एंबुलेंस नहीं आई, तब तक बाप बेटी को झोपडी के सामने पीपल के पेड़ के नीचे घंटों भूखे प्यासे बैठना पड़ा.More Related News