
Maharashtra में आज से खुलेंगे मॉल, जिम और स्पा, सिनेमा हॉल समेत इन गतिविधियों पर पाबंदी जारी
Zee News
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद लोकल ट्रेनों में आम लोगों को यात्रा करने की अनुमति के बारे में आदेश में कुछ नहीं कहा गया है.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम होने के बाद पाबंदियों में ढील का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि छूट उन जिलों में ही दी जाएगी जहां पॉजिटिविटी रेट कम हैं. इन जिलों में मॉल और जिम खोलने की इजाजत दे दी गई है. साथ ही दुकानों के खुलने का समय भी बढ़ा दिया गया है. प्रतिबंधों में छूट उन 11 जिलों पर लागू नहीं होगी जहां अब भी ज्यादा मामले आ रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को लॉकडाउन में ढील देने के लिए घोषणा की है. जिन जिलों में प्रतिबंधों में छूट दी गई है वहां दुकानों और शॉपिंग मॉल के खुलने का समय भी बढ़ा दिया गया है. अब हफ्ते में पांच दिन रात 8 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी जबकि शनिवार को दोपहर 3 बजे तक. रविवार को जरूरी सामानों के अलावा बाकी सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. रेस्टोरेंट में भी 50 फीसदी क्षमता के साथ हफ्ते के पांच दिन शाम 4 बजे तक लोग खाना खा सकेंगे. खाना पैक कराकर ले जाने की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी.More Related News