
Maharashtra: महिला ने Boyfriend के साथ मिलकर रची पति को मारने की साजिश, गहने बेचकर दी सुपारी
Zee News
Wife Killed Husband With Boyfriend: पुलिस ने आरोपी महिला, उसके बॉयफ्रेंड और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में पुलिस ने एक 32 साल की महिला को गिरफ्तार (Wife Killed Husband In Thane) किया है. महिला पर दोस्त और प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने का आरोप है. नारपोली पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर मालोजी शिंदे के मुताबिक, बीते 1 अगस्त को 38 साल के शख्स का शव भिंडवी कस्बे के मनकोली नाका इलाके में एक कैब से बरामद हुआ था. बता दें कि इस मामले में ठाणे पुलिस (Thane Police) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 302 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.More Related News