
Maharashtra: मनसुख हिरेन की हत्या के वक्त मौके पर मौजूद था Sachin Vaze, एटीएस के सबूतों से हुआ खुलासा
Zee News
मनसुख हिरेन की हत्या (Mansukh Hiren Murder Case) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है और अब पता चला है कि जब मनसुख को मारा गया, तब सचिन वझे (Sachin Vaze) उसी जगह पर मौजूद था.
मुंबई: मनसुख हिरेन की हत्या (Mansukh Hiren Murder Case) और सचिन वझे केस को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब पता चला है कि जब मनसुख हिरेन को मारा गया, तब सचिन वझे उसी जगह पर मौजूद था. इसके बाद वह मुंबई वापस आया और रात में करीब 11:48 बजे डोंगरी इलाके में टिप्सी बार मे रेड का नाटक रचा. इस बात का खुलासा महाराष्ट्र ATS के दस्तावेज और सबूतों से हुआ है, जो NIA को सौंपे गए हैं. सचिन वझे (Sachin Vaze) ने डोंगरी इलाके में टिप्सी बार में रेड का नाटक किया, ताकि अगर मनसुख हिरेन की हत्या मामले की कोई जांच भी हो तो वो जांच की दिशा को ये कहकर भटका सके कि वो तो उस रात मुंबई के डोंगरी इलाके में ही था. टिप्सी बार के CCTV फुटेज से भी इस बात का खुलासा हुआ है.More Related News