
Maharashtra: भारी बारिश के बाद पहाड़ी पर फंसे 116 लोगों को बचाया गया, मना करने के बावजूद पिकनिक मनाने पहुंचे थे
Zee News
दमकल विभाग के 15 कर्मियों की टीम ने पानी की चौड़ी धारा में टिके रहने के लिए सीढ़ी और नायलॉन की मोटी रस्सियों का सहारा लिया और बिना किसी चोट के सभी लोगों को सुरक्षित वापस निकालने में अपनी अहम भूमिका निभाई.
ठाणे: नवी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और फायर ब्रिगेड (Fire Brigrade) की टीम ने मिलकर कम से कम ऐसे 116 लोगों को बचाया है, जो भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते रविवार को पहाड़ी पर फंस गए थे. ये सभी पिकनिक मनाने के लिए पहाड़ी पर गए हुए थे और जब ये वापस लौटने वाले थे, तभी तेज बारिश के चलते इनकी वापसी का रास्ता बंद हो गया. बचाए गए इन लोगों में 78 महिलाएं और पांच बच्चे भी शामिल थे जो खारघर की खूबसूरत वादियों में घूम रहे थे. खारघर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस. माली के मुताबिक ये लोग सुबह के वक्त पानी की एक धारा को पार कर जाने में सफल रहे. दोपहर तक यह धारा काफी ज्यादा उफान पर आ गई, जिसे पार कर वापस घर लौटना नामुमकिन था. घबराए लोगों ने मदद के लिए पुलिस और फायर बिग्रेड को फोन किया. जिसके बाद उस बचाव अभियान की शुरूआत की गई. जो रविवार देर रात को करीब दो घंटे तक चला.More Related News