
Maharashtra: नागपुर में मौत के डराने वाले आंकड़े आए सामने, मुंबई से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
Zee News
Coronavirus in Nagpur: नागपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 6364 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 113 लोगों की मौत हुई है. मौत के आकड़ें इसलिए ज्यादा डराने वाले हैं, क्योंकि नागपुर एक छोटा शहर है.
नागपुर: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और नए मामलों के साथ-साथ मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं. नागपुर में कोविड-19 से बुरे हालात हैं और पिछले 24 घंटो के दौरान नागपुर में 113 लोगों की मौत हुई है. जबकि पूरे राज्य में सोमवार को 351 मरीजों की जान कोरोना वायरस की वजह से गई थी. नागपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 6364 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें शहरी इलाके में 4578 और ग्रामीण इलाके में 1780 केस दर्ज किए गए हैं. नागपुर में मौत के आकड़ें इसलिए ज्यादा डराने वाले हैं, क्योंकि यह छोटा शहर है और आबादी 30 लाख के आस-पास बताई जाती है. मुंबई उससे काफी बड़ा शहर है और आबादी करोड़ों में है, लेकिन सोमवार को वहां कोरोना के कारण सिर्फ 58 मौतें हुईं.More Related News