
Maharashtra: जब किसान के खेत से चोरी हुआ कुआं, हर कोई रह गया भौंचक्का
Zee News
किसान के खेत से कुआं चोरी होने की खबर सुन हर कोई भौंचक्का रह गया है. औसा तहसील के अधिकारी भी इस मामले पर कुछ बोलने से बचते नजर आए. हालांकि औसा के कृषि अधिकारी ने 4 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने की बात कही है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) जिले में एक किसान के खेत से कुआं (Well) चोरी हो गया है. आप सोच रहे होंगे कि भला कुआं कैसे चोरी हो सकता है? तो आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है. 55 साल के किसान हणमंत कांबले अपने खेत को पूरा खंगाल चुके हैं, ढाई एकड़ के खेत के कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें अपने खेत में कुआं नजर नहीं आ रहा है. लेकिन गांव की पंचायत समति के रिकॉर्ड के मुताबिक, ना सिर्फ उसके खेत में कुआं है बल्कि स्पेशल कंपोनेंट स्कीम के तहत कुआं खोदने के लिए उसे 75 हजार रुपये का अनुदान भी दिया जा चुका है. अब किसान कांबले परेशान है कि उनके नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर किसने अनुदान की रकम हड़प ली है.More Related News