
Maharashtra: कोविड-19 नियमों को तोड़ बर्थडे मनाने वाले सपा MLA Abu Azmi पर केस दर्ज, 17 अन्य के खिलाफ भी FIR
Zee News
समाजवादी पार्टी (SP) के महाराष्ट्र अध्यक्ष और मुंबई के गोवंडी से विधायक अबु आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) और अन्य 17 लोगों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइंस को तोड़कर बर्थडे पार्टी आयोजित करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
मुंबई: महाराष्ट्र अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर की मार से उबर नहीं पाया है, लेकिन हमारे जन प्रतिनिधि कहीं लोकल ट्रेन शुरू करने के लिए आंदोलन कर रहे है तो कहीं भीड़ जमा कर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक अबु आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) के खिलाफ कोविड-19 नियमों को तोड़कर बर्थडे मनाने के आरोप में केस दर्द किया गया है. समाजवादी पार्टी (SP) के महाराष्ट्र अध्यक्ष और मुंबई के गोवंडी इलाके से विधायक अबु आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) ने अपने 66वें जन्मदिन के मौके पर कोरोना गाइडलाइंस को ताक पर रख कर अपने समर्थकों के साथ सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाई. बर्थडे पार्टी के दौरान लोगों के मुंह पर न तो मास्क था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया.More Related News