
Maharashtra: कोरोना पॉजिटिव पिता को तड़पते देख बेटे ने लगाई गुहार, कहा- एक बेड दे दो या जान से मार दो
Zee News
कोरोना पॉजिटिव नरहर शेट्टी के बेटे सागर ने बताया कि मेरे पिताजी कोरोना पॉजिटव हुए हैं, लेकिन कहीं पर कोई इलाज नहीं हो रहा है. चंद्रपुर में सरकारी हॉस्पिटल गया, लेकिन वहां पर बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर कुछ भी नहीं मिली.
चंद्रपुर (महाराष्ट्र): क्या कभी कोई अपने पिता को इंजेक्शन देकर मारने के लिए कहा सकता हैं. शायद कभी नहीं, लेकिन महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur) में एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं. चंद्रपुर के वरोरा इलाके में रहने वाले नहर शेट्टी की तबियत खराब हुई. परिवार के लोगों सभी अस्पतालों में चक्कर लगा लिए, जब बेड नहीं मिला तो कहा कि ऐसे रहने से अच्छा है कि उन्हे इंजेक्शन देकर मार दिया जाए. नरहर शेट्टी की तबियत जब खराब हुई तो परिवार के लोगों ने उन्हे पहले वरोरा इलाके में ही एक हॉस्पिटल में भर्ती कराने की कोशिश की. जब उन्हे वहां किसी हॉस्पिटल में जगह नहीं मिली तो परिवार के लोग उन्हे चंद्रपुर लेकर आए और वहा कई घंटे तक कोशिश करते रहे.More Related News