
Maharashtra: कोरोना कर्फ्यू में नहीं मिली शराब तो पी लिया Sanitizer, सीने में दर्द के बाद 7 लोगों ने तोड़ा दम
Zee News
कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए पूरे महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लागू हैं. यही कारण है कि वहां शराब नहीं मिल पाई और इसकी तलब में लोगों ने सैनिटाइजर पी लिया.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharsahtra) के यवतमाल (Yavatmal) में शराब नहीं मिलने पर 7 लोगों ने सैनिटाइजर (Sanitizer) पी लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये घटनाएं वणी में के अलग-अलग हुईं. चश्मदीदों के मुताबिक, सैनिटाइजर पीने के कुछ देर बाद सभी की छाती में तेज दर्द होने लगा, जिसके बाद इन्हें वणी के ग्रामीण हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. दरअसल, कोरोना (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra) में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लागू हैं. वहीं शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. यही कारण है कि लोगों को शराब मिलने में परेशानी हुई, जिसके बाद उन्होंने तलब लगने पर सैनिटाइजर पी लिया और उनकी मौत हो गई.More Related News