
Maharashtra के बुलढाणा में 'कोरोना विस्फोट' से हड़कंप, एक साथ सामने आए 93 संक्रमित मरीज
Zee News
Corona Blast In Maharashtra's Village: अधिकारी ने उन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जिसके मुताबिक संक्रमण का शिकार होने से पहले ज्यादातर लोग पोटा (Pota) गांव में आयोजित भोज में शामिल हुए थे. गौरतलब है कि खामगांव में एक कोविड-19 (Covid-19) रोगी की मौत के बाद भोज का आयोजन हुआ था.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच प्रदेश के एक गांव में कोरोना विस्फोट होने की खबर से हड़कंप मच गया. मामला बुलढाणा (Buldhana) के एक गांव का है जहां सामूहिक भोज के बाद 93 लोग एक साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से संक्रमित हो गए. मामले का खुलासा होने के बाद लोगों के मन में डर बैठ गया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 700 से ज्यादा आबादी वाले इस पोटा गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. स्थानीय अधिकारी के मुताबिक अप्रैल महीने की शुरुआत में यहां आयोजित एक जांच शिविर में 15 ग्रामीण कोरोना वायसंक्रमित पाए गए थे और इसके कुछ दिन बाद आयोजित दूसरे शिविर में 78 लोगों में संक्रमण पाया गया था.More Related News