
Maharashtra के गृह मंत्री पर आरोप, हर महीने मांगते थे 100 करोड़
Zee News
महाराष्ट्र (Maharashtra) में एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत (Mansukh Hiren Death Case) के मामले ने रियासत का सियासी पारा एक बार फिर गर्मा दिया है.
मुंबई: साबिक मुंबई (Mumbai) पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. Parambir Singh ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को जो चिट्ठी लिखी है उसमें कहा गया है कि अनिल देशमुख हर महीने 100 करोड़ रुपये मांगते थे. पत्र में उन्होंने ये भी लिखा है कि सचिन वझे (Sachin Vajhe) को अनिल देशमुख ने ही इसका हुक्म दिया था.More Related News