
Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे हुए अरेस्ट, अदालत ने ठुकराई अग्रिम जमानत की अर्ज़ी
Zee News
नारायण राणे को अब रत्नागिरि कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले पुलिस ने राणे के खिलाफ अपमानजनक और काबिले एतराज़ बयानों की वजह से आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
मुंबई: महाराष्ट्र के वज़ीरे आला उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thakre) को लेकर विवादित बयान देने वाले मरकज़ी वज़ीर नारायण राणे को मंगलावर को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले जमानत की अर्जी नामंजूर हो गई. रत्नागिरि कोर्ट ने जमानत अर्जी ठुकरा दी. इससे पहले आज रत्नागिरि पुलिस अधीक्षक नारायण राणे से मिलने पहुंचे. कागजी कार्रवाई की और नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया. नारायण राणे को अब रत्नागिरि कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले पुलिस ने राणे के खिलाफ अपमानजनक और काबिले एतराज़ बयानों की वजह से आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.More Related News