
Maharashtra की 'लेडी सिंघम' Deepali Chavan-Mohite ने खुद को मारी गोली, 4 पन्नों के सुसाइड नोट में बताई पूरी दास्तां
Zee News
महाराष्ट्र की लेडी सिंघम कही जाने वाली दीपाली चव्हाण-मोहिते ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने 4 पन्नों के अपने सुसाइड नोट में अपनी पूरी दास्तां बताते हुए IFS के वरिष्ठ अधिकारी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट और टॉचर्र का आरोप लगाया.
अमरावती: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में मेलघाट टाइगर रिजर्व (MRT) में तैनात 28 वर्षीय महिला रेंज वन अधिकारी ने शुक्रवार को आत्महत्या (Suicide) कर ली है. उन्होंने अपने कथित सुसाइड नोट में महिला ने भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के वरिष्ठ अधिकारी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट और टॉचर्र का आरोप लगाया. 28 वर्षीय RFO दीपाली चव्हाण-मोहिते (Deepali Chavan-Mohite) ने गुरुवार की देर रात अपने सर्विस रिवाल्वर से टाइगर रिजर्व के पास हरिसल गांव में अपने सरकारी क्वार्टर में खुद को गोली मार ली और मौके पर ही दम तोड़ दिया. बंदूक के साथ उनका खून से लथपथ शव बाद में रिश्तेदारों और सहयोगियों द्वारा बरामद किया गया.More Related News