
Madhya Pradesh: 25 साल की साधना छोड़, जैन मुनि ने किया घर बसाने का फैसला
Zee News
जैन मुनि शुद्धात्म सागर और महिला मित्र ने बेलाजी जैन तीर्थ क्षेत्र प्रबंधन पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगया, हालांकि उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया.
दमोहः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह स्थित बेलाजी जैन तीर्थ क्षेत्र में रहकर चातुर्मास व्रत कर रहे मुनिश्री शुद्धात्म सागर जैन ने 25 साल का संन्यास छोड़कर गृहस्थ जीवन अपनाने का ऐलान किया है. जैन मुनि की इस घोषणा के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया है. शुद्धात्म सागर दो बार दीक्षा ले चुके हैं बीते 25 साल से बिना वस्त्र के हैं. लेकन अब उन्होंने अपनी महिला मित्र प्रज्ञा दीदी से विवाह करने का फैसला लिया है. जैन मुनी के इन फैसले से भक्त हैरत में हैं. जैन मुनि ने जिले के पटेरा मार्ग स्थित बेलाजी जैन तीर्थ क्षेत्र प्रबंधन पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. हालांकि जैन मुनि ने इस मामले में प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इसके बाद प्रज्ञा दीदी थाने पहुंचीं और तीर्थ क्षेत्र प्रबंधन पर उन्हें मंदिर से बाहर करने का आरोप लगाया.More Related News