
Madhya Pradesh: भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने से 4 बच्चों की मौत
Zee News
कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें पहुंची. इसके बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी घटनास्थल पर पहुंचे.
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कमला नेहरू अस्पताल में सोमवार रात आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई. आग अस्पताल की तीजरी मंजिल पर स्थित पीडियाट्रिक विभाग में लगी थी. दमकल विभाग ने लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, राज्य सरकार ने मृतक बच्चों के घरवालों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. | Death toll in fire at children's ward of Kamla Nehru Hospital in Bhopal rises to four
चाइल्ड वॉर्ड में 40 बच्चे थे भर्ती अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग में लगी आग में कई बच्चों के फंसे होने की आशंका थी. बाद में सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर सूचना दी थी कि हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई.