
Madhya Pradesh: पत्नी ने Google पर ढूंढा था Murder का तरीका, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी अपने पति की हत्या
Zee News
Woman googles how to commit murder in harda: पुलिस के मुताबिक लाकडाउन (Lockdown) में पति के घर पर रहने से महिला और उसके प्रेमी के बीच की दूरियां बढ़ गईं थी, जिसे मिटाने के लिए दोनों के बीच में आ रहे पति की हत्या कर दी.
हरदा: मध्य प्रदेश (MP) के हरदा (Harda) में रिश्तों के खून का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 17-18 जून की रात को एक युवक का मर्डर हुआ था. पुलिस ने अब इस कत्ल की गुत्थी सुलझा दी है. यहां मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. इस मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में गूगल ने पुलिस की बड़ी मदद की है. दरअसल आरोपी पत्नी ने हत्या की साजिश रचने में गूगल से मदद ली थी और जब उसके फोन की सर्च हिस्ट्री खंगाली गई तो पूरा मामला परत-दर परत खुलकर सामने आ गया. 42 साल के मोहम्मद आमिर खान की हत्या के इस मामले में पुलिस ने 72 घंटों के अंदर केस सॉल्व कर दिया.More Related News