
Madhya Pradesh: दबंगों ने आदिवासी को ट्रक से बांधकर सड़क पर घसीटा, अस्पताल में हो गई मौत
Zee News
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) जिले में एक वीभत्स घटना सामने आई है. मामूली कहानसुनी से नाराज होकर दबंगों ने एक आदिवासी को ट्रक से बांधकर काफी दूरी तक सड़क पर घसीटा.
नीमच (मप्र): मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) जिले में एक वीभत्स घटना सामने आई है. मामूली कहानसुनी से नाराज होकर दबंगों ने एक आदिवासी को ट्रक से बांधकर काफी दूरी तक सड़क पर घसीटा. शरीर पर असंख्य घाव हो जाने के कारण पीड़ित की शुक्रवार को मौत (Tribal murder in Neemuch) हो गई. जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज कुमार वर्मा ने बताया, ‘नीमच-सिंगोली मार्ग पर खड़े बाणदा गांव का पीड़ित कन्हैयालाल भील (Tribal) खड़ा था. बाइक पर दूध ले जा रहे छीतरमल गुर्जर ने उसे टक्कर मार दी. जब कन्हैयालाल भील ने विरोध जताया तो धक्कामुक्की में छीतरमल का दूध सड़क पर बिखर गया’More Related News