
Madhya Pradesh के मंत्री का विवादित बयान- कोरोना से हो रही मौतों को कोई नहीं रोक सकता
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण और मौत के आंकड़ों के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने विवादित बयान दिया है और कहा है कि कोरोना वायरस से हो रही मौतों को कोई नहीं रोक सकता.
भोपाल: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और मौत के आंकड़ों में भी लगातार वृद्धि हो रही है. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने विवादित बयान दिया है और कहा है कि कोरोना वायरस से हो रही मौतों को कोई नहीं रोक सकता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसकी उम्र हो गई है, उन्हें तो मरना ही है. : MP Minister Prem Singh Patel speaks on deaths due to . He says, "Nobody can stop these deaths. Everyone is talking about cooperation for protection from Corona...You said that many people are dying every day. People get old and they have to die." (14.04.2021) प्रेम सिंह पटेल (Prem Singh Patel) ने एक पत्रकार द्वारा मौत के आंकड़ों पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'कोरोना वायरस से होने वाली मौत को कोई नहीं सकता. कोविड से बचेने के लिए सभी लोगों को सहयोग करना होगा. इसके बचाव के लिए चारों विधान सभा में सभी से बातचीत की गई है. साथ ही लोगों को कहा कि मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे. डॉक्टरों को दिखाएं और इलाज कराएं, सभी जगह डॉक्टरों की व्यवस्थाएं की गई है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आपने कहा कि हर दिन बहुत से लोग मर रहे हैं. जिसकी उम्र हो जाती है, उन्हें तो मरना ही पड़ता है.'More Related News