
Madhupur By Election के मतदान की तैयारी पूरी, एसिंप्टोमेटिक मरीजों को मिलेगी ये विशेष सुविधा
Zee News
मधुपुर उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में मतदाता सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक अपबा वोट डाल पाएंगे.
Ranchi: मधुपुर उपचुनाव (Madhupur By Election 2021) को लेकर जहां BJP और JMM ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं अब प्रशासन भी मधुपुर उपचुनाव को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है. मधुपुर उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में मतदाता सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक अपबा वोट डाल पाएंगे. वहीं एसिंप्टोमेटिक कोरोना संक्रमित मरीज को भी मतदान करने के लिए आखरी 1 घंटे का वक्त दिया जाएगा. जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. उपचुनाव की तैयारी को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि, 'मतदान कर्मियों को को विकास सुरक्षा केक भी प्रदान किया गया है. इस दौरान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होंगे'. उन्होंने आगे बताया कि, 'एसिंप्टोमेटिक मरीज के भी मतदान की व्यवस्था की गई है. एसिंप्टोमेटिक मरीजों को अस्पताल से लाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था दी जाएगी और PPI किट पहनकर वो मतदान केंद्रों पर आखरी घंटे में मतदान कर सकेंगे.More Related News