
Lucknow: पिता-पुत्र की होम क्वारंटाइन में मौत, तीन दिन शवों के साथ रही दिव्यांग महिला
Zee News
जानकारी के मुताबिक, 65 वर्षीय अरविंद की पत्नी रंजना गोयल भी अचेत अवस्था में दूसरे कमरे में पाई गईं. उन्हें लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अंतिम रिपोर्ट आने तक वह बेहोश ही थीं. यह मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने यूपी 112 को फोन कर घर से आने वाले बदबू की सूचना दी.
लखनऊ: कोरोना के बढ़ते जानलेवा मामलों के बीच लखनऊ से मौत का सबसे भयानक रूप सामने आया है. यहां के कृष्णा नगर इलाके में एक 65 वर्षीय शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति और उसके बेटे को उनके घर के अंदर मृत पाया गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उनकी मौत कोरोना या किसी अन्य वजह से हुई है. मृतकों की पहचान 65 वर्षीय अरविंद गोयल और उनके बेटे कशिश के रूप में की गई है. उनके शव शनिवार रात बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए.More Related News