
Lok Sabha Speaker ने विपक्षी सांसदों को लगाई फटकार- सदन में नारेबाजी का कंपीटिशन मत करो
Zee News
संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) अब तक हंगामे की भेंट चढ़ता आ रहा है और यही वजह है कि दोनों सदनों में कामकाज लगातार बाधित हो रहा है. आज लोक सभा में विपक्षी सांसदों को स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने कड़ी फटकार लगाई है.
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की वजह से लगातार बाधित हो रही है. लोक सभा में मंगलवार को भी पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों के मुद्दे पर जमकर हंगामा देखने को मिला, जिससे नाराज होकर स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को फटकार लगा दी. लोक सभा में विपक्षी सांसदों के नारेबाजी के बीच स्पीकर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप सदन में नारेबाजी का कम्पटीशन मत करो, यह सब देश की जनता देख रही है. उन्होंने कहा सदन में आपको जनता की समस्याएं बताने के लिए कंपीटिशन करनी चाहिए. इस बीच सरकार की तरफ से अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खड़गे के वह लेटर दिखाए गए जिसमें उन्होंने कोरोना पर संसद का सत्र बुलाने और चर्चा की मांग की थी लेकिन अब चर्चा से भाग रहे हैं.More Related News