
Lockdown in UP: CM योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश, जानिए क्या-क्या बदला?
Zee News
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए राज्य में 17 मई तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. इसे लेकर कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा-निर्देश दिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 10 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) के बाद प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने राज्य में 17 मई तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. - प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे सहायता मिल रही है. प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं. ऐसे में 17 मई प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है. वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी. इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाएं.More Related News