
Lockdown में नौकरी गई तो Husband बन गया Jigolo, राज सामने आने के बाद Wife ने मांगा Divorce
Zee News
दोनों की मुलाकात 2017 में बीपीओ ऑफिस की कैंटीन में हुई थी और 2019 में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. इस बीच कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा और 27 वर्षीय पति की नौकरी चली गई. उसने नौकरी तलाशने की बहुत कोशिश की, लेकिन निराशा हाथ लगी. इसके बाद वह जिगोलो बन गया.
बेंगलुरु: पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस (Coronavirus) बेंगलुरु निवासी के एक कपल (Couple) के तलाक (Divorce) की वजह भी बनने जा रहा है. दरअसल, कोरोना महामारी के चलते लगाए लगे लॉकडाउन (Lockdown) के कारण एक BPO कर्मी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. इसके बाद पैसे कमाने के लिए उसने जो रास्ते अपनाया, वो उसकी पत्नी को नागवार गुजरा है. पत्नी ने अदालत में याचिका दायर कर तलाक की गुहार लगाई है. दोनों को समझाने की कोशिशों के नाकाम होने के बाद अब यह साफ है कि जल्द ही उनका तलाक हो जाएगा. 24 वर्षीय महिला का कहना है कि नौकरी जाने के बाद उसका पति जिगोलो (Jigolo) बन गया और लंबे समय तक उसने ये बात छिपाए रखी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस और महिला हेल्पलाइन ने दोनों के मतभेद सुलझाने के लिए कई दौर की काउंसलिंग की, लेकिन इसके बावजूद यह दंपती अब साथ नहीं रहना चाहता. दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला ले लिया है.More Related News