Lockdown में नहीं होगी परेशानी, Indian Railways ने UP-Bihar समेत इन राज्यों में बढ़ाईं स्पेशल ट्रेन
Zee News
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई राज्यों में संपूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में पैसेंजर्स को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना काल (Corona Era) में पैसेंजर्स को किसी भी परेशानी से बचाने और ट्रेनों (Train) में भीड़ कम करने के मकसद से भारतीय रेलवे (Indian Railways) के वेस्टर्न डिवीजन (Western Division) ने 20 स्पेशल ट्रेनों के ट्रिप बढ़ाने का फैसला किया है. For the convenience of passengers, trips of 20 Special Trains are being extended. WR has decided to extend the trips of Mumbai central –Manduadih-Dadar Superfast special. वेस्टर्न डिवीजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि ये गाड़ियां यूपी, बिहार और महाराष्ट्र के बीच चलने वाली हैं. इनमें से कुछ ट्रेनों में यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग 9 मई से शुरू हो गई है, जबकि अन्य कुछ ट्रेनों के लिए बुकिंग कल यानी 10 मई से शुरू होंगी. यात्रीगण निर्धारित पीआरएस काउंटर या IRCTC की वेबसाइट से 10, 11 और 12 मई को इन स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग कर सकेंगे. It has also been decided to run special btwn Mumbai Central–Gorakhpur, Bandra (T) – Ghazipur City-Valsad and Surat–Bhagalpur–Ratlam stations.More Related News