
Lockdown के एक सालः वे पांच बातें जो हमें घरों में कैद हो जाने की याद दिलाती हैं
Zee News
भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में मिला था और देश में इस महामारी से पहली मौत 10 मार्च को कर्नाटक में हुई थी. 25 मार्च 2020 को लॉकडाउन लगाया गया था, जो 31 मई तक चला. इसके पहले लगाए गए जनता कर्फ्यू में कहा गया था कि यह लॉकडाउन का ट्रायल है. तब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि लॉकडाउन कब खुलेगा.
नई दिल्लीः 24 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 8 बजे संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने देश में बढ़ रहे कोरोना के खतरों के प्रति आगाह किया और घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आज से 21 दिन के लिए पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की जा रही है. यानी देशभर में Lockdown रहेगा. इसके बाद से अनिश्चितता का एक दौर शुरू हो गया, जिसमें कि लोग काफी डर हुए थे. इसके पहले केंद्र ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. जिसे लोगों ने बखूबी निभाया था.More Related News