Lock Upp: वन नाइट स्टैंड वाले बयान पर Tehseen Poonawalla ने कहा- इसे गलत तरीके से दिखाया गया
AajTak
तहसीन पूनावाला ने एक इंटरव्यू में अपने इस स्टेटमेंट पर सफाई दी है. तहसीन पूनावाला ने कहा कि उन्होंने अपना यह लाइफ का सीक्रेट दोस्त सायशा शिंदे को बचाने के लिए बताया था, लेकिन इसे गलत तरीके से दिखाया गया.
कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में आए तहसीन पूनावाला ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक शॉकिंग स्टेटमेंट दिया था. खुद को लेकर तहसीन पूनावाला ने गहरा राज बताया था. तहसीन पूनावाला ने कहा था कि उन्हें एक बार एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना था और इसके लिए उन्हें एक बड़ी इंडस्ट्रियलिस्ट महिला के साथ सोना पड़ा. हालांकि, तहसीन पूनावाला शो से बाहर हो चुके हैं. वह ब्लू टीम का हिस्सा थे.
तहसीन पूनावाला ने बताई सच्चाई अब तहसीन पूनावाला ने एक इंटरव्यू में अपने इस स्टेटमेंट पर सफाई दी है. तहसीन पूनावाला ने कहा कि उन्होंने अपना यह लाइफ का सीक्रेट दोस्त सायशा शिंदे को बचाने के लिए बताया था, लेकिन इसे गलत तरीके से दिखाया गया. हेडलाइन्स में बोला गया कि मैंने यह चीज हाल ही में की है, लेकिन ऐसा नहीं था. बहुत पहले हुआ था यह किस्सा मेरे साथ.
Lock Upp: 'मैंने एक औरत के साथ रात गुजारी...' एलिमिनेशन से पहले Tehseen Poonawalla ने खोला वन नाइट स्टैंड का राज
एक इंटरव्यू में तहसीन पूनावाला ने कहा, "यह बहुत ज्यादा पुराना सीक्रेट था जो मैंने शो पर बताया था. 20 साल पहले हुआ था. मेरे लिए यही एक रियलिटी शो था, जिसमें मैं लोगों का मनोरंजन करके अपनी जगह वहां बनाए रखता. मैंने स्पोर्टिंग्ली अपनी लाइफ का यह सीक्रेट बताया, क्योंकि यह रियलिटी शो का एक मजेदार पार्ट था. है तो आखिर में यह शो ही न."
Lock Upp: वॉशरूम में थीं Payal Rohtagi, शिवम ने खोला दरवाजा, कैसे करेंगे गलती की भरपाई?
12 मार्च को प्रसारित हुए एपिसोड में तहसीन पूनावाला ने यह सीक्रेट रिवील किया था. अब वह शो से बाहर आ चुके हैं और आम जिंदगी फिर से जीने लगे हैं. इससे पहले तहसीन पूनावाला कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' में भी नजर आए थे, लेकिन उनकी दाल नहीं गल पाई थी. दर्शकों का मनोरंजन करने में वह नाकामयाब हुए थे. इस समय करणवीर बोहरा नॉमिनेशन में आए हुए हैं. आजकल अली मर्चेंट और शिवम शर्मा के बीच सारा खान को लेकर बहस हो रही है. इसके अलावा जेल में बतौर 'कैदी' पायल रोहतगी, पूनम पांडे, बबीता फोगाट जैसे कई कंटेस्टेंट्स हैं. सभी शानदार गेम खेल रहे हैं.