
LOC से सटे गांवों में घर-घर जाकर लगाई जा रही Corona Vaccine, स्पेशल ड्राइव शुरू
Zee News
LOC से सटे इलाकों में स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा वर्कर घर-घर जाकर टीकाकरण कर रहे हैं. कई गांवों में पहली डोज 100 प्रतिशत हो चुकी है.
जम्मू: LOC से सटे इलाकों में घर-घर जाकर टीकाकरण हो रहा है. उरी के बोनियार ब्लॉक में जहां 80 हजार से ज्यादा आबादी है और ज्यादातर गांव नियंत्रण रेखा से सटे हैं वहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर टीकाकरण करने का स्पेशल अभियान छेड़ दिया है. अब तक इन गांवों में टीके के पहली खुराक लगने का 80 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया है. बोनियार के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर परवेज मसूद कहते हैं 'ब्लॉक बोनियार की आबादी इस वक्त 80 हजार से ज्यादा है. 60 प्रतिशत आबादी LOC से सटे इलाकों में हैं. हमारा लक्ष्य है कि जहां नेट Connectivity और रोड कनेक्टिविटी कम है वहां शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाए. यहां हमने स्पेशल ड्राइव शुरू की है.More Related News