
LJP में पर्दे के पीछे से किरदार अदा करने वाले सौरभ ने पारस गुट को दिया मुंह तोड़ जवाब
Zee News
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में मचे हंगामे के बीच पशुपति पारस (Pashupati Paras) गुट और चिराग पासवान (Chirag Paswan) गुट के बीच पशुपति पारस गुट के तमाम नेताओं ने डायरेक्टली कहें या इनडायरेक्टली एक शख्स पर सबसे ज्यादा निशाना साधा वह चिराग पासवान के सबसे करीबी सौरभ पांडे. सौरभ पांडे लगातार ब
नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में मचे हंगामे के बीच पशुपति पारस (Pashupati Paras) गुट और चिराग पासवान (Chirag Paswan) गुट के बीच पशुपति पारस गुट के तमाम नेताओं ने डायरेक्टली कहें या इनडायरेक्टली एक शख्स पर सबसे ज्यादा निशाना साधा वह चिराग पासवान के सबसे करीबी सौरभ पांडे. जिसने मेहनत देखी है अब वो हैं नहीं , जिसने पार्टी को आगे बढ़ाने की ज़िद्द देखी है अब वो हैं नहीं।आइए हम सब चिराग के नेतृत्व में चलें। सौरभ पांडे लगातार बहुत ही खामोश से अपने काम में लगे हुए हैं लेकिन बार-बार उनसे सवाल पूछने पर या उनके पर सवाल उठने पर आज उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी ना समझे, अगर मैं पशुपति पारस गुट के नेताओं को लेकर बोलने पर आया तो बड़े-बड़े राज से पर्दे उठ जाएंगे और कई चेहरे झुलस जाएंगे. 1 जनवरी 2020 को आदरणीय स्वर्गीय राम विलास पासवान जी द्वारा लिखा गया पत्र।More Related News