
LJP नेता का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने फोन कर की दस लाख रूपए फिरौती की मांग
Zee News
Purnia Crime News: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव का कथित अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने उनके परिजनों से दस लाख रूपए बतौर फिरौती मांगी है.
Purnia: बिहार के पूर्णिया जिले के केहाट थाना अंतर्गत जेपी नगर निवासी लोक जनशक्ति पार्टी आदिवासी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव का कथित अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने उनके परिजनों से दस लाख रूपए बतौर फिरौती मांगी है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक दयशंकर ने वारदात की पुष्टि करते हुए शुक्रवार को बताया कि अनिल उरांव की सकुशल बरामदगी के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.More Related News