![LIVE TELECAST में न्यूज एंकर पढ़ रही थी खबर तभी पीछे चलने लगा PORN वीडियो, VIRAL](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/20/950413-anchor-1.jpg)
LIVE TELECAST में न्यूज एंकर पढ़ रही थी खबर तभी पीछे चलने लगा PORN वीडियो, VIRAL
Zee News
वाशिंगटन के केआरईएम न्यूज चैनल पर एक एंकर मौसम की खबर पढ़ रही थी तभी एंकर के पीछे के स्क्रीन पर पाॅर्न फिल्म चलने लगी. हालांकि एंकर को इसकी कोई खबर नहीं हुई और वह अपने अंदाज में खबर पढ़ती रही.
वाशिंगटनः न्यूज चैनलों पर खबर पढ़ते हुए अक्सर एंकर्स का लाइव टेलिकास्ट वीडियो किसी दिलचस्प कारणों की वजह से वायरल हो जाता है. अभी हाल ही में अमेरिका के एक टीवी चैनल में न्यूज पढ़ते हुए एक एंकर का वीडियो वायरल हो रहा है. वाशिंगटन के केआरईएम न्यूज चैनल पर एक एंकर मौसम की खबर पढ़ रही थी तभी एंकर के पीछे के स्क्रीन पर पोर्न फिल्म चलने लगी. हालांकि एंकर को इसकी कोई खबर नहीं हुई और वह अपने अंदाज में खबर पढ़ती रही. एंकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर एंकर के पीछे चल रहे अश्लील वीडियो को देखा जा सकता है, लेकिन स्की्रन पर मौजूद दो एंकर्स में से किसी को इसका अंदाजा नहीं था कि उनके पीछे ऐसा कुछ हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरत में है कि आखिर कैसे हुआ और इस वीडियो के चलने के बाद उस न्यूज रूम या न्यूज चैनल के ऑफिस में क्या हुआ होगा. इसके लिए किसे कसूरवार ठहराया गया होगा और उसे कौन-सी सजा मिलेगी ?
![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.