
LIVE TELECAST में न्यूज एंकर पढ़ रही थी खबर तभी पीछे चलने लगा PORN वीडियो, VIRAL
Zee News
वाशिंगटन के केआरईएम न्यूज चैनल पर एक एंकर मौसम की खबर पढ़ रही थी तभी एंकर के पीछे के स्क्रीन पर पाॅर्न फिल्म चलने लगी. हालांकि एंकर को इसकी कोई खबर नहीं हुई और वह अपने अंदाज में खबर पढ़ती रही.
वाशिंगटनः न्यूज चैनलों पर खबर पढ़ते हुए अक्सर एंकर्स का लाइव टेलिकास्ट वीडियो किसी दिलचस्प कारणों की वजह से वायरल हो जाता है. अभी हाल ही में अमेरिका के एक टीवी चैनल में न्यूज पढ़ते हुए एक एंकर का वीडियो वायरल हो रहा है. वाशिंगटन के केआरईएम न्यूज चैनल पर एक एंकर मौसम की खबर पढ़ रही थी तभी एंकर के पीछे के स्क्रीन पर पोर्न फिल्म चलने लगी. हालांकि एंकर को इसकी कोई खबर नहीं हुई और वह अपने अंदाज में खबर पढ़ती रही. एंकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर एंकर के पीछे चल रहे अश्लील वीडियो को देखा जा सकता है, लेकिन स्की्रन पर मौजूद दो एंकर्स में से किसी को इसका अंदाजा नहीं था कि उनके पीछे ऐसा कुछ हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरत में है कि आखिर कैसे हुआ और इस वीडियो के चलने के बाद उस न्यूज रूम या न्यूज चैनल के ऑफिस में क्या हुआ होगा. इसके लिए किसे कसूरवार ठहराया गया होगा और उसे कौन-सी सजा मिलेगी ?