
LG मनोज सिन्हा बोले- कश्मीर में नहीं बनने देंगे 1990 जैसे हालात, आतंकियों का होगा सफाया
Zee News
एलजी मनोज सिन्हा ने ज़ोर देकर इस बात को दोहराया कि हम कश्मीर में एक बार फिर से 1990 जैसे हालात नहीं पैदा होने देंगे और आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ उसका किला कुमा करेंगे.
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में हाल ही में हिंदुओं और सिखों की हत्याओं को लेकर केंद्र शासित प्रदेश के एलजी मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि हाल में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के कत्ल को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने ने ये भी कहा कि 1990 जैसे हालात नहीं बनने दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने घाटी से अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों के पलायन की बात से भी इनकार किया है.
एलजी मनोज सिन्हा ने ज़ोर देकर इस बात को दोहराया कि हम कश्मीर में एक बार फिर से 1990 जैसे हालात नहीं पैदा होने देंगे और आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ उसका किला कुमा करेंगे. एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि कत्ल के हालिया हादसे वादी में अमन की सूरते हाल को गैर-मुस्तहकम करने की एक कोशिश है. आतंकवीद तंजीम यहां अल्पसंख्यक समुदायों को डराने और धमकाने के लिए ऐला कदम उठा रहे हैं.