
Leh-Manali Highway: BRO ने समय से पहले शुरू किया लेह-मनाली हाईवे को खोलने का काम, यूं मिली कामयाबी
Zee News
लद्दाख (Ladakh) को बाकी देश से जोड़ने वाले लेह-मनाली हाईवे (Leh-Manali Highway) को खोलने का काम इस साल समय से पहले शुरू कर दिया गया है.
नई दिल्ली: लद्दाख (Ladakh) को बाकी देश से जोड़ने वाले लेह-मनाली हाईवे (Leh-Manali Highway) को खोलने का काम इस साल समय से पहले शुरू कर दिया गया है. आमतौर पर ये हाईवे अप्रैल-मई में खोला जाता है लेकिन इस बार बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने इसे खोलने के लिए बेहद ठंड और बर्फ के तूफानों के बीच 16,040 फीट ऊंचे बारालाच ला पास को 14 मार्च को पार किया और काम की शुरूआत कर दी है. अभी तक के इतिहास में पहली बार BRO की टीम ने समय से पहले इतनी सर्दी और बर्फबारी के बीच से गुजरकर रास्ता खोलने का काम शुरू किया है. भारत और चीन के बीच लद्दाख में पिछले साल मई से ही तनाव चल रहा है. हालांकि पेंगांग झील और चुशूल के इलाकों से सेनाओं की वापसी हो गई है लेकिन अभी भी कई जगह दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हैं. लद्दाख को जोड़े रखने के लिए एक रास्ता श्रीनगर से जोजिला दर्रे को पारकर है और दूसरा रास्ता मनाली से रोहतांग, बारालाच ला और तंगलांग ला होते हुए हैं.More Related News