Latest Covid-19 Guidelines: दो गज की दूरी पर भी कोरोना संक्रमण संभव, CDC ने नई गाइडलाइंस में किया दावा
Zee News
CDC New Guideline: अमेरिकी संस्था सीडीसी के शोध में पता चला है कि कोरोना वायरस (Corona Virus), मिस्ट पार्टिकल के रूप में ट्रांसमिट होने के साथ-साथ प्रसार करता है. यानी जब संक्रमित व्यक्ति द्वारा सांस के जरिए रेस्पिरेट्री फ्लूड बाहर छोड़ा जाता है तब संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है.
नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को आए काफी समय हो चुका है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग के बीच लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सहारा बताया गया था. कोविड वैक्सीन (Corona Vaccine) आने के पहले हम सभी लोग '2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी' जैसी सलाह को मंत्र मानते हुए फॉलो करते आए हैं. हालांकि ये दूरी कितनी हो इस पर सवाल उठते रहे हैं. इस बीच हाल ही में सामने आई एक गाइडलाइन में 6 फीट की दूरी को कोरोना से बचने के लिए नाकाफी बताया गया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) से जारी जंग में अहम भूमिका निभा रही अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने नई गाइडलाइंस (CDC Guideline) जारी की हैं. जिसमें कहा गया है कि 6 फीट की दूरी कोरोना से बचाने के लिए काफी नहीं है. सीडीसी की गाइडलाइंस दुनिया के कई देशों में फॉलो की जाती हैं. ऐसे में सीडीसी जब अपने पुराने निर्देशों से हटकर अलग बात कह रही है तो लोगों में हैरानगी बढ़ना लाजमी है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?