
Lata Mangeshkar Birthday: 33 वर्ष की उम्र में लता जी को दिया गया था ज़हर, 3 महीने रहीं बिस्तर पर
Zee News
Late Mangeshkar Birthday: लता जी को उनके खाने में स्लो पॉयजन दिया जाता था. इस जहर ने लता जी के शरीर पर काफी दिनों तक असर किया और वह तीन महीनों तक बिस्तर पर ही पड़ी रही थीं.
नई दिल्ली: लता लंगेशकर (Lata Mangeshkar) का नाम जबान पर आते ही उन्हें सलाम करने का मन करता है. क्योंकि लता जी की सुरों का जादू पूरी दुनिया में लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. उनके जैसे लोग बहुत ही कम हैं. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज अपना 92वां जन्मदिन मना रही हैं (Birthday) 28 सितंबर 1929 को लता मंगेशकर मध्य प्रदेश के इंदौर में पैदा हुईं थीं.
लता मंगेशकर के मुश्किलों से भरे करियर के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन आज हम इस खास मौके पर लता मंगेशकर के उस किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जब उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. लता मंगेशकर जब 33 बरस की थी उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी. इस बात का खुलासा खुद लता मंगेशकर एक इंटरव्यू के दौरान किया था.