
Last Monday of Sawan: सावन का आखिरी सोमवार आज, शिव मंदिरों में गूंज रहे हर हर महादेव के जयकारे
Zee News
सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक नगरी चित्रकूट, बाबा की नगरी काशी, संगम नगरी प्रयागराज में सावन के अंतिम सोमवार शिव मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है.
ओंकार सिंह/चित्रकूट: इस साल 16 अगस्त यानी आज सावन का आखिरी सोमवार है. मान्यता है कि सावन के सोमवार को भगवान शिव का पूजन करने और इस दिन व्रत रखने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं. सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक नगरी चित्रकूट, बाबा की नगरी काशी, संगम नगरी प्रयागराज में सावन के अंतिम सोमवार शिव मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए शिव भक्तों की उमड़ी भीड़ शिव की नगरी वाराणसी में सावन के महीने में पहले और आखिरी सोमवार का खास महत्व होता है. इसी कारण इस बार सावन का आखिरी सोमवार को काशी में भक्तों की खास भीड़ जुटी हुई है. काशी में सावन के अंतिम सोमवार के दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी का भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं. सावन के अंतिम सोमवार को काशी में भगवान शिव के पंचमुख के अवतार की कथा पढ़ने और सुनने का बहुत महत्व है. मान्यता है कि भगवान शिव के पंचमुख अवतार की कथा सुनने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं.More Related News