Lal Krishna Advani: अफवाहों पर लगा विराम! लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत को लेकर आया ये अपडेट, पढ़ें
Zee News
Update on LK Advani's Health: फॉरवर्ड मैसेज में लिखा है, 'भारत रत्न, श्री राम मंदिर के लिए सदैव प्रयासरत, माननीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी अब इस दुनिया में नहीं रहे.' हालांकि, आडवाणी एक दम ठीक हैं और घर पर आराम कर रहे हैं.
Update on LK Advani's Health: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत को लेकर शनिवार सुबह से ही फेक न्यूज वाट्सऐप (Whatsapp) के जरिए फैलाई जा रही है. आडवाणी को पिछले कुछ दिनों में दो बार चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है, जिस कारण अब उनकी हेल्थ को लेकर गलत जानकारी साझा की जाने लगी है. अब जहां सभी तरह की खबरों पर विराम लग गया है, क्योंकि लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत को लेकर ताजा अपडेट मिल चुका है. After being discharged from hospital, veteran BJP leader LK Advani is stable, healthy and resting at home.
(file pic)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.