
Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय मंत्री के घर नोटिस चस्पा, क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा को किया तलब
Zee News
Lakhimpur Kheri Violence: तिकुनिया में रविवार को उपद्रव और हिंसा के मामले में चार किसानों सहित आठ लोगों की मृत्यु के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गुरुवार दोपहर बाद हिरासत में ले लिया.
लखीमपुर: Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुए कांड पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया. साथ ही मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र मोनू को बयान दर्ज कराने के लिए क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे तलब किया है.
पुलिस ने दो लोगों से हिरासत में की पूछताछ तिकुनिया में रविवार को उपद्रव और हिंसा के मामले में चार किसानों सहित आठ लोगों की मृत्यु के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गुरुवार दोपहर बाद हिरासत में ले लिया. उन्हें खीरी की पुलिस लाइन में बने अस्पताल में पूछताछ के लिए लाया गया. करीब तीन घंटे तक चली इस पूछताछ की कमान खुद रेंज की आइजी लक्ष्मी सिंह ने संभाली.