![Ladakh दौरे पर रवाना हुए रक्षा मंत्री Rajnath Singh, भारत की तैयारियों की करेंगे समीक्षा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/27/857701-rajnath-singh-1.jpg)
Ladakh दौरे पर रवाना हुए रक्षा मंत्री Rajnath Singh, भारत की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
Zee News
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 दिन के लद्दाख दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान वे पूर्वी लद्दाख की स्थिति, बीआरओ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के साथ-साथ भारत की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 3 दिन के लद्दाख दौरे (Ladakh Visit) के लिए रविवार सुबह रवाना हो गए हैं. उनका यह दौरा पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले कई स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने के अगले चरण को लेकर चीन (China) के साथ जारी गतिरोध के बीच हो रहा है. इस दौरे के लिए थल सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवणे भी उनके साथ गए हैं. इस यात्रा में रक्षा मंत्री भारत की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा करेंगे. Delhi | Defence Minister Rajnath Singh leaves for a 3-day visit to Ladakh, to interact with the troops & attend the inaugural function of several infrastructure projects constructed by BRO यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब 2 दिन पहले ही भारत और चीन के बीच पिछले साल मई से शुरू सैन्य गतिरोध के समाधन के लिए नए दौर की कूटनीतिक वार्ता हुई है. दौरे को लेकर रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया, 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार से लद्दाख का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. लद्दाख के अपने दौरे के दौरान वह सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा निर्मित आधारभूत संरचना की कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और क्षेत्र में तैनात जवानों के साथ संवाद करेंगे.'![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.