
LAC पर चीनी युद्धाभ्यास के बीच भारतीय सेना के कमांडर्स की अगले सप्ताह अहम बैठक, हालात पर होगा डिस्कशन
Zee News
भारत को उकसाने के लिए चीन की सेना तिब्बत में बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास कर रही है. उसकी हरकतों को देखते हुए भारतीय सेना के टॉप कमांडर्स अगले सप्ताह अहम बैठक करने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: पिछले करीब एक साल से चीन (China) और भारत की सेनाएं पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) क्षेत्र में आमने-सामने जमी हैं. इसी बीच भारत को उकसाने के लिए चीन की सेना तिब्बत में बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास कर रही है. जिस पर भारत की पैनी नजर बनी हुई है. एलएसी (LAC) पर सुरक्षा स्थितियों का आकलन करने के लिए अगले भारतीय सेना (Indian Army) के टॉप कमांडर्स की बैठक होने जा रही है. आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में सेना में कमांडर रैंक के सभी अधिकारी भाग लेंगे.More Related News