Kuldeep Yadav IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया की कैसी रणनीति? पिछले मैच के 'हीरो' कुलदीप यादव को ढाका टेस्ट में कर दिया ड्रॉप
AajTak
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढाका में है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया है. कुलदीप की जगह जयदेव उनादकट को मौका मिला है. जयदेव 12 साल बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 188 रनों से शिकस्त दी थी. ऐसे में उसके हौसले काफी बुलंद हैं.
दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने बेहद चौंकाने वाला फैसला किया है. चटगांव टेस्ट मैच में जीत के हीरो कुलदीप यादव को इस मुकाबले से ड्रॉप कर दिया गया है.कुलदीप यादव ने चटगांव टेस्ट मैच में आठ विकेट चटकाए थे. कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को प्लेइंग-11 में मौका मिला है.
𝐏𝐞𝐫𝐬𝐢𝐬𝐭𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐡𝐚𝐫𝐝 𝐰𝐨𝐫𝐤 𝐩𝐚𝐲𝐬 𝐨𝐟𝐟 🫡@JUnadkat last played a Test match for #TeamIndia on December 16, 2010. After 12 years, he will be donning the whites again today.#BANvIND pic.twitter.com/ziQGecIcrE
कुलदीप को लेकर केएल राहुल का ये बयान
केएल राहुल ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. बस अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है. पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है. विकेट में थोड़ा नमी है और हमें जल्दी विकेट लेने की जरूरत है. हमने एक बदलाव किया है, कुलदीप की जगह जयदेव को शामिल किया गया है. कुलदीप को बाहर रखने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह उनादकट के लिए एक अवसर है.'
भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.