
KRK ने अब ट्वीट बम का रुख मोड़ा Raj Kundra की ओर, किया ये चौंकाने वाला ये दावा
Zee News
आम तौर पर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समाजी मुद्दों के साथ साथ बॉलीबुड कलाकारों से जुड़े मामले पर भी वह बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) हालिय दिनों अपने ऊपर लगे संगीन आरोपों की वजह से सुर्खियों में है. राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने और एक खास एप्लिकेशन हॉटशॉट्स के जरिए उन्हें रिलीज करने का आरोप है. राज पर लगे आरोप अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडेय और गहना वशिष्ट के बयानों से और भी पुख्ता हुए हैं. इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री के सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने भी अपने रद्देअमल का इज़हार किया है. आम तौर पर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समाजी मुद्दों के साथ साथ बॉलीबुड कलाकारों से जुड़े मामले पर भी वह बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. 'पोर्न इंडस्ट्री के किंग बनना चाहते थे राज कुंद्रा' अब राज कुंद्रा (Raj Kundra) के मामलों में अपनी राय का इजहार करते हुए कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने एक ट्वीट में कहा है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न इंडस्ट्री के किंग बनना चाहते थे. इतना ही नहीं राज दुनियाभर में पोर्न फिल्मों की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर इस इंडस्ट्री के किंग बनना चाहते थे. कमाल राशिद खान ये बातें मुंबई पुलिस के हवाले से कही.More Related News