
Kota: रिश्वत लेते पकड़ा गया'राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन' का लेखा प्रबंधक, ACB ने किया ट्रैप
Zee News
स्वास्थ्य विभाग में लगी हुई गाड़ियों के बिलों के भुगतान की एवज में 7 फीसदी के अनुसार रिश्वत लेते हुए डिस्ट्रिक्ट अकाउंट मैनेजर महेंद्र कुमार मालीवाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथों ट्रैप किया है.
Kota: कोविड-19 महामारी में जहां पर पूरा देश त्रस्त है, ऐसे में कोटा में भी बिना ऑक्सीजन और दवाओं के मरीज बेहाल हैं. कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इसके बावजूद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का काला खेल सामने आया है. जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में लगी हुई गाड़ियों के बिलों के भुगतान की एवज में 7 फीसदी के अनुसार रिश्वत लेते हुए डिस्ट्रिक्ट अकाउंट मैनेजर महेंद्र कुमार मालीवाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथों ट्रैप किया है. उन्होंने यह रिश्वत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर के लिए लेना बताया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सीएमएचओ ऑफिस में आगे की कार्रवाई जारी रखी हुई है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि 'परिवादी अविनाश हाड़ा ने ACB कोटा चौकी को परिवाद दिया था, जिसमें बताया कि उनकी फर्म का कॉन्ट्रैक्ट सीएमएचओ ऑफिस में गाड़ियां उपलब्ध करवाने के लिए हुआ है.'More Related News