
Kota: खेत से लौटते वक्त युवक के साथ हुई अनहोनी, बदमाश ने लाठियों से पीटकर की हत्या
Zee News
भागचंद जब खेत से लौट रहा था तभी धनराज ने रास्ते में उस परं पर लाठी से हमला कर दिया. जिसमें भागचंद गंभीर घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.
Kota: कोटा ग्रामीण इलाके में एक बदमाश ने युवक की सनसनीखेज हत्या कर दी. बदमाश ने लाठियों से पीट पीटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं, मामले पर जानकरी देते हुए कैथून थाना ASI अनिल शर्मा ने बताया कि ताथेड़ निवासी भागचंद खेत पर काम करता था, जिसका उसी गांव के रहने वाले धनराज से विवाद चल रहा था. देर शाम जब भागचंद खेत से लौट रहा था तभी धनराज ने रास्ते में उस पर लाठी से हमला कर दिया. जिसमें भागचंद गंभीर घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.More Related News