
Kishanganj: घर में आग लगने से बुरी तरह झुलसी महिला, एक ही परिवार के 5 की मौत
Zee News
Bihar Samachar: स्थानीयों का कहना है कि 'आग लगने के पहले रसोई गैस सिलेंडर के फटने की आवाज आई थी. इसके बाद घर से धुआं उठने लगा.' इधर, आसपास के लोगों की सूचना के बाद पहुंची फायर बिग्रेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक झलुस कर पांच लोगों की मौत हो चुकी थी.'
Kishanganj: बिहार के किशनगंज जिले की सलाम कॉलोनी क्षेत्र में एक घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की झुलस कर मौत हो गई. इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि किशनगंज थाना क्षेत्र की सलाम कॉलोनी के रहने वाले नूर अहमद के घर में सोमवार सुबह आग लग गई. वहीं, स्थानीयों का कहना है कि 'आग लगने के पहले रसोई गैस सिलेंडर के फटने की आवाज आई थी. इसके बाद घर से धुआं उठने लगा.' इधर, आसपास के लोगों की सूचना के बाद पहुंची फायर बिग्रेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक झलुस कर पांच लोगों की मौत हो चुकी थी.'More Related News